• 09/09/2024

सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, कहा- जल्द काम पर लौटें डॉक्टर, आदेश की अवहेलना पर एक्शन ले सरकार

सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, कहा- जल्द काम पर लौटें डॉक्टर, आदेश की अवहेलना पर एक्शन ले सरकार

Follow us on Google News

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को निर्देश दिया कि वह 10 सितंबर को शाम 5 बजे तक काम पर लौटें। कोर्ट ने कहा कि अगर हड़ताल कर रहे डॉक्टर काम पर नहीं लौटते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने कोर्ट को बताया कि मामले के बाद डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने की वजह से 23 लोगों की मौत हो चुकी है ।अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह डॉक्टरों की सुरक्षा और हड़ताल के कारण पैदा हुए हालात को काबू करे।

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने फोरेंसिक रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाए। सीबीआई ने अब सैंपल्स को एम्स भेजने का निर्णय लिया है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। वहीं सीबीआई के सौंपे गए स्टेटस रिपोर्ट पर कोर्ट ने कहा सीबीआई नई स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंपे।

केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया कि बंगाल सरकार CISF कर्मियों को सहयोग नहीं कर रही है। इस पर कोर्ट ने आदेश दिया कि राज्य और CISF के वरिष्ठ अधिकारी समन्वय स्थापित करें।