• 26/02/2025

भीषण हादसा: मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को कंटेनर ने मारी टक्कर, 5 की मौत और 6 घायल

भीषण हादसा: मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को कंटेनर ने मारी टक्कर, 5 की मौत और 6 घायल

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बड़ा हादसा हुआ है। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी को कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी।

घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के दरिमा क्षेत्र स्थित ग्राम रेवापुर-सखोली के रहने वाले लोग महाशिवरात्रि के मौके पर आज जशपुर जिले के प्रसिद्ध किलकिला शिव मंदिर गए थे। पूजा-अर्चना के बाद सभी बोलेरो वाहन से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे-43 पर बिशुनपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सीतापुर सीएचसी भेजा गया। वहीं गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी।

CM विष्णुदेव साय ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के तत्काल इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।