- 01/09/2024
स्वाइन फ्लू से दुर्ग में एक और मौत! स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, 23 संक्रमितों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज जारी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से हुई मौत से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। जिले में स्वाइन फ्लू से यह तीसरी मौत बताई जा रही है। इससे पहले भिलाई सेक्टर और कुम्हारी में दो बुजुर्गों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही जिले में तीन और नए मरीज मिले हैं। स्वाइन फ्लू से संक्रमित 14 मरीजों को भिलाई व रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 23 एक्टिव केस है। जिनमे से 13 मरीजों का इलाज जारी है।
इसे भी पढ़ें: जानिए 1 सितंबर से होने वाले बड़े बदलाव; आपकी जेब पर कैसे डाल सकते हैं असर!
जिले में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रही है। स्वाइन फ्लू से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र में लगातार शिविर लगाया जा रहा है स्वाइन फ्लू को लेकर लोगों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है की स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करे।
विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक वातावरण में नमी की मात्रा बनी रहेगी, तब तक इसका खतरा बना रहेगा। माना जा रहा है कि महीनेभर बाद ही वातावरण में ठंडकता लौटेगी और स्वाइन फ्लू का खतरा कम होने लगेगा।