• 20/12/2022

Tennis: CG के राजेश पाटिल 55 सिंगल्स के विजेता, सिसोदिया की जोड़ी फायनल में हारी

Tennis: CG के राजेश पाटिल 55 सिंगल्स के विजेता, सिसोदिया की जोड़ी फायनल में हारी

Follow us on Google News

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान मे भिलाई में आयोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर एमटी 200 मंगलवार को मेन्स आयु वर्ग 50+, 55+, 60+, 65+, और वूमेन 35+ के प्रतियोगिता मे सिंगल्स, डबल्स एंड मिक्स डबल्स मैचेज खेले गए। 55+ आयु वर्ग का सिंगल्स फाइनल मैच 3 घंटे की संघर्ष से बीएसपी के वरिष्ठ टेनिस कोच राजेश पाटिल ने निशित पांडे को 7-6(2)3-6 7-6(3) से हराया।

डबल्स 50+ मैच के फाइनल में विजय कुमार और अवनीश रस्तोगी की जोड़ी ने दिनेश लौंगानी और विक्रम सिंह सिसोदिया की जोड़ी को 6-2 6-3 से हराया। डबल्स 60+ फाइनल मैच मानी मोहन नेहरू और शरद ताक की जोड़ी ने दिलीप एन एवम डॉ दीपंकर  की जोड़ी को6-4 6-2 से हराकर विजेता बने।

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: सिंंहदेव ने दिए पार्टी छोड़ने के संकेत, कही ये बड़ी बात, देखिए VIDEO

मिक्स डबल्स मैच मौका सकाई( जापान) और निखिल राव की जोड़ी ने 6-2 6-0 से जीत हासिल की। वहीं 35+वूमेंस सिंगल्स सेमी फाइनल मैच में सोनिया बीजू सैमुअल ने बलजीत कौर सैनी को 6-0 6-0 से एवम दूसरे सेमी फाइनल मे रचना शर्मा ने रिंकू कुमारी को 6-0 6-1 से जीत हासिल कर फायनल में प्रवेश किया।

50+ सेमी फाइनल मैच वेणुगोपाल मंघट ने अवनीश रस्तोगी को 6-2 6-2 से एवं दूसरा सेमी फाइनल दिनेश लौंगनी ने विजय कुमार को 4-6 6-4 6-1 से हराकर फायनल में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़ें : VIDEO: कलिंगा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मार खाने वाले छात्रों को ही ताले में किया बंद, छात्रों में भारी आक्रोश.. पूरे मामले में प्रबंधन का पहली बार आया बयान, जानिए क्या कहा 

60+ सेमी फाइनल मैच मानी मोहन नेहरू ने शारद ताक को 6-3 6-2 से एवं दूसरे सेमी फाइनल में दिलीप एन ने दीपांकर चक्रबर्ती को 6-4, 6-3 से हराकर फायनल में प्रवेश किया।

65+ सेमी फाइनल मैच में टी एस गंभीर ने वासु कृष्णन को 6-3 6-4 से,हराकर फायनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में रेफरी एंटोन डिसूजा, चेयर अंपायर चिराग देशमुख, अखिल सुमन, टूर्नामेंट फिजियो डॉ मुस्कान अग्रवाल और डॉ अंजली राय थे।

इसे भी पढ़ें : क्या यह न्यायपालिका के खिलाफ युद्ध का ऐलान है?