- 18/02/2023
Terrorist Attack: पुलिस हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला, 4 घंटे चली मुठभेड़, 5 दहशतगर्दों सहित 6 की मौत
आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान अब खुद आतंक की चपेट में है। आतंकवादियों ने शुक्रवार की शाम कराची (Karachi) में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) पर हमला बोल दिया। पीएचक्यू पर आतंकी हमले से अफरा-तफरी मच गई। तकरीबन 4 घंटे तक हुई गोलीबारी में पाकिस्तान रेंजर्स ने 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। वहीं एक पुलिस कर्मी की भी मौत हो गई। इस हमले में 11 लोग घायल हुए हैं।
देर रात तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने पुलिस मुख्यालय को आतंकियों से खाली करा लिया। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। पीए
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम 7 बजे के आसपास 8 से 10 आतंकी पुलिस की वर्दी में पीएचक्यू में घुसे। पांच मंजिलों वाले मुख्यालय भवन में घुसते ही आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर कई धमाके किए। जिसके बाद अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये अभियान शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर खत्म हुआ।