• 17/10/2022

मां के खिलाफ थाने पहुंचा 3 साल का बेटा, बच्चे ने कहा- मम्मी करती हैं ये काम; इन्हें जेल में डालो

मां के खिलाफ थाने पहुंचा 3 साल का बेटा, बच्चे ने कहा- मम्मी करती हैं ये काम; इन्हें जेल में डालो

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक अजब-गजब केस सामने आया है. यहां एक मासूम बच्चे की मासूमियत सामने आई है. 3 साल के एक बच्चे ने अपनी मां के खिलाफ ही पुलिस चौकी पहुंच गया और शिकायत दर्ज करा दी.

दरअसल, पूरा मामला नेपानगर विधानसभा में देड़तलाई का है. यहां मां ने अपने 3 साल के बेटे को नहला धुला करवाने नजर से बचाने के लिए काजल का टीका लगाना चाहा. बेटा इससे ना नुकुर करने लगा. इस पर मां ने उसे प्यार से चपत लगा दी. यह बेटा को इतना नागवारा गुजरी कि वह मां की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंच गया.

बच्चे ने पुलिस से बोला कि मम्मी मेरी कैंडी और चॉकलेट चुरा लेती है. उनको जेल में डाल दो. मासूम बच्चे की यह शिकायत सुन पुलिस सहित मौजूद लोगों अपनी हंसी रोक नहीं पाए. वहीं चौकी प्रभारी ने कागज उठाकर बच्चे की दिखावटी शिकायत लिखी. इस पर बच्चे को हस्ताक्षर करने का कहा, जिसके बाद मासूम ने भी पेन थामकर कागज पर आड़ी तिरछी लकीरे खींच दी.

बच्चे ने की पुलिस से शिकायत

रविवार सुबह मां ने 3 साल के बेटे को तैयार कर काजल टीका लगाना चाहा और प्यार से चपत लगा दी. उसे नहीं मालूम था कि शरारती बेटा सीधे पुलिस चौकी पहुंच जाएगा. इससे नाराज बेटा पापा के पास पहुंचा और मम्मी को थाने और जेल में भेजने की जिद करने लगा. मम्मी-पापा उसकी मासूमियत पर हंस पड़े, लेकिन बेटे ने जिद पकड़ी तो पिता का उसका मन रखने के लिए उसे पुलिस चौकी लेकर पहुंचे.

चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका नायक ने बच्चे की बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक सकी. उन्होंने भी उसका मन रखने के लिए कागज पर उठाकर शिकायत लिखने बैठ गई. बच्चा मम्मी द्वारा कैंडी चॉकलेट चुराने की बात बताई. जिससे वहां मौजूद सभी लोगों ने हंसी और बढ़ती गई. बच्चा मां को जेल भेजने की जिद पीआर अड़ा रहा. बामुश्किल लोगों ने उसे समझा कर घर भेजा.