- 11/12/2021
गंगा में विसर्जित हुई सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां
हरिद्वार। देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को हरिद्वार में गंगा में किया गया। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी मौजूद थीं।
आपको बता दें तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 11 की मौत हो गई थी। शुक्रवार को दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर दोनों का रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था।