- 03/12/2022
आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल ने अभी नहीं किए हस्ताक्षर, बताई ये वजह


छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक गुरुवार को सर्वसम्मित से पारित हो गया है। सभी वर्गों (SC, ST, OBC, EWS) के लिए किए गए प्रावधान के बाद अब प्रदेश में 76 फीसदी आरक्षण होगा। राज्यपाल अनुसूईया उइके के हस्ताक्षर के बाद प्रदेश में आरक्षण अपने अस्तित्व में आ जाएगा। राज्यपाल अनुसूईया उइके ने अभी विधेयक पर अपने हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
सोमवार को वो इस पर हस्ताक्षर करेंगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कानूनी सलाहकार अभी दो दिन की छुट्टी पर हैं। सोमवार को उनसे सलाह मिलते ही वे हस्ताक्षर कर देंगी।
उन्होंने कहा कि विधेयक जब मेरे पास आता है तो उसका परीक्षण किया जाता है। पूरे प्रोसिजर को फॉलो किया जाता है। सचिवालय से लीगल एडवायजर के पास जाता है वो देखते है और आखिरी में मेरे पास भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर होने के बाद नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा और सारी प्रक्रियाएं शुरु हो जाएगी।