• 25/10/2022

Surya Grahan 2022: बस कुछ देर बाद शुरू होगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें इस समय क्या करें और क्या न करें

Surya Grahan 2022: बस कुछ देर बाद शुरू होगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें इस समय क्या करें और क्या न करें

Follow us on Google News

आज साल का दूसरा और अंतिम सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण इस बार दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्‍टूबर को लगने जा रहा है. ये ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. इसे आंशिक रूप से भारत में देखा जा सकेगा. ये सूर्य ग्रहण 4 घंटे, 3 मिनट का होगा. सूर्य ग्रहण दोपहर में 02 बजकर 29 मिनट पर लगेगा और इसका समापन शाम 06 बजकर 32 मिनट पर होगा. भारत में इसकी शुरुआत शाम को 04 बजकर 22 मिनट से होगी. लेकिन भारत में इस ग्रहण का मोक्ष नहीं देखा जा सकेगा, क्योंकि सूर्य ग्रहण समाप्त होने से पहले ही सूर्यास्त हो जाएगा.

सूतक काल में इन बातों का रखें ध्यान
  • सूतक लगने के साथ गर्भवती महिलाएं विशेष रूप से खुद का खयाल रखें. सूतक काल से लेकर ग्रहण पूरा होने तक घर से न निकलें. अपने पेट के हिस्‍से पर गेरू लगाएं.
  • सूतक काल से ग्रहण काल समाप्‍त होने तक गर्भवती स्त्रियां चाकू, कैंची आदि किसी भी नुकीली चीज का इस्‍तेमाल न करें. न ही सिलाई-कढ़ाई करें.
  • ग्रहण को खुली आंखों से ग्रहण न देखें, यदि देखना ही है तो एक्सरे की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा घर के मंदिर में भी पूजा पाठ न करें. मानसिक जाप कर सकते हैं. मानसिक जाप काफी फलदायी माना जाता है.
  • सूतक के दौरान प्रभु का नाम लें और भजन करें. सूतक लगने से पहले और सूतक खत्म होने के बाद स्नान जरूर करें.
  • सूतक खत्म होने के बाद स्नान कर अन्न और वस्त्र का दान उत्तम माना गया है.
  • ध्यान रहें की सूतक के दौरान मंदिर में भगवान को पर्दा डालकर रखें और उन्हें स्पर्श न करें.
सूर्य ग्रहण क्या है और कैसे होता है?

सूर्य ग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और सूर्य के प्रकाश को अवरुद्ध कर देता है. जिससे पृथ्वी पर छाया पड़ती है. ऐसे में आकाश में होने वाली इस विशेष खगोलीय घटना को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

बता दें कि ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले सूर्य ग्रहण का सूतक काल आरंभ होता है और ग्रहण के साथ समाप्त होता है. भारत में इस सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर यानि आज करीब 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हो जाएगा. वहीं शाम 5 बजकर 30 मिनट पर सूर्य ग्रहण खत्म हो जाएगा. सूर्य ग्रहण की कुल अवधि एक घंटा 13 मिनट तक है.

भारत के प्रमुख शहरों में इस समय शुरू होगा सूर्य ग्रहण

दिल्ली: शाम 4.29 से शाम 5.42 बजे तक

अमृतसर: शाम 4.19 से शाम 5.48 बजे तक

भोपाल: शाम 4.49 से शाम 5.46 बजे तक

लखनऊ: शाम 4.36 से शाम 5.29 बजे तक

देहरादून: शाम 4.26 से शाम 5.36 बजे तक

शिमला: शाम 4.23 से शाम 5:39 बजे तक