- 29/09/2022
रईसजादों को फ्लाईओवर पर बर्थडे पार्टी मनाना पड़ा महंगा, 8 लग्जरी कारें जब्त, 21 युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुछ रईसजादों को बर्थडे पार्टी मनाना बेहद महंगा पड़ गया. यहां पुलिस ने 21 युवकों को गिरफ्तार कर लिया और इनकी 8 लग्जरी कारों को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के एलिवेटेड रोड पर पार्टी मनाए जाने की सूचना पर की थी. जन्मदिन का जश्न और हुड़दंग मचाए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.
दरअसल, ये युवक गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर अपने बर्थडे का जश्न मना रहे थे. जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी. ये युवक जश्न मनाने के लिए महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ एलिवेटेड रोड पर पहुंचे थे. ऐसे में यूपी पुलिस ने हंगामा कर रहे इन युवाओं को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, ये सभी युवक एलिवेटेड रोड पर अपनी गाड़ियों को आड़ा तिरछा खड़ा करके अपने साथी अंश कोहली का जन्मदिन मना रहे थे. साथ ही ये सभी हुड़दंग भी मचा रहे थे. इनमें से 20 युवक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं जबकि एक युवक गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का रहने वाला है.
बता दें कि गिरफ्तार किए गये युवाओं की कुल संख्या 21 है और ये कुल 8 गाड़ियों में थे. इन युवकों की 8 लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने का है. पुलिस ने यह कार्रवाई एलिवेटेड पर तैनात पीआरवी की सूचना पर की थी.