- 29/09/2022
यहां लगातार बस में हुए धमाकों से दहला पूरा शहर, आतंकी साजिश की जताई जा रही आशंका


जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में एक बस में धमाका हो गया. यह रहस्यमयी धमाका सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ. जबकि में 8 घंटे में एक दूसरा विस्फोट भी हुआ. इससे पहले रात 10.45 बजे दोमाइल चौक के पास एक बस में धमाका हुआ था. इस हादसे में दो लोग जख्मी हुए थे.
ADGP जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि उधमपुर के पुराने बस स्टैंड के पास सुबह 6 बजे ये धमाका हुआ. इस हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई. ये विस्फोट किस वजह से हुआ, अभी इसका पता नहीं चला है. जम्मू कश्मीर पुलिस जांच में जुट गई है.
उधमपुर-रियासी रेंज के DIG सुलेमान चौधरी ने बताया कि पहला धमाका रात 10: 30 बजे के करीब हुआ था. शाम 5 बजे से वो बस पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी. इस धमाके में 2 लोग घायल हुए थे. इसी तरह का धमाका बस स्टैंड उधमपुर में हुआ है. इस धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है कि किस तरह का धमाका हुआ है. विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच कर रही हैं.