- 16/09/2022
बड़ा हादसा: भारी बारिश से गिरी दीवार, घटना में 9 की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बड़ा हादसा हो गया. पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इसी दौरान दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 3 पुरूष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं. घटना सुबह 3.30 बजे के करीब की है.
पूरी घटना लखनऊ कैंट स्थित दिलकुशा इलाके में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और वहां का जायज़ा लिया.
ज़िलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार के गिरने से हुई है. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है.
इसे भी पढ़ें: BREAKING: यात्रियों से भरी बस गहरी खाईं में गिरी, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोर्ट में किया पेश, इस मामले में होगी सुनवाई
इसे भी पढ़ें: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का परिणाम आज रात 10 बजे होगा जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
इसे भी पढ़ें: बीमार मां की बेटे ने की बेरहमी से हत्या, पहले पीटा और जब बचने के लिए भागी तो दौड़ाकर पत्थर से कुचला
भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें और सीधे जुडें