- 12/10/2024
विजयदशमी पर रावण दहन नहीं, पूजन करता है यह परिवार… घर में बनाया रावण का मंदिर
देश भर में जहां विजयादशमी पर रावण का दहन किया जाता है। वहीं इंदौर में एक परिवार रावण भक्त है। जिन्होंने घर में रावण का मंदिर बनाया है। जिसकी पूजा 2011 से करते आ रहे हैं। और विजयदशमी पर खास पूजा अर्चना करते हैं। यह परिवार रावण को भगवान शिव का अवतार मानता है। और पूरा परिवार रावण का परमभक्त है। अपने परिवार की नई पीढ़ियों का नाम लंकेश, सुरपनखा रखा है। इसके साथ थी उन्होंने रावण संहिता भी अपने पास रखी है। जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं को उपाय भी बताते हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 30 सदस्यीय एक परिवार रावण की आराधना में जुटा हुआ है। ये परिवार अपने मुखिया द्वारा दी गई सीख के बाद पिछले कई वर्षों से रावण की भक्ति में जुटा हुआ है, जहां उन्होंने अपने घर पर महाबली प्रकांड पंडित रावण का मंदिर बनाया है और वो हर दशहरे के दिन रावण की भव्य आरती करने के साथ ही परिवार सहित यज्ञ भी आयोजित करते हैं।
पुराणों के अनुसार लंकेश या दशानन कहे जाने वाला रावण दुनिया का सबसे बड़ा और विद्वान पंडित था और रावण जैसा ज्ञानी, दुनिया में कोई नहीं था, लेकिन माता सीता के हरण और अपने अहंकार के चलते रावण का भगवान श्री राम ने अंत किया था।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा CM की शपथग्रहण की फिर बदली तारीख, अब इस तारीख को आयोजित होगा..PM मोदी के साथ कौन-कौन होंगे शामिल पढ़िए पूरी खबर
इंदौर का गोहर परिवार रावण को भगवान शिव का अवतार मानता है और पूरा परिवार उनका परमभक्त है साथ ही उस परिवार की आस्था भी ऐसी है कि गौहर परिवार की नई पीढ़ी के नामो में लंकेश, सुरपनखा के नाम पर रखे है, इसके साथ थी उन्होंने रावण संहिता भी अपने पास रखी है। जिसके माध्यम से लोगों की उनकी समस्याओं को उपाय भी बताते हैं।