- 30/09/2024
ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की अब नहीं खैर! स्पेशल कंट्रोल रूम रखेगा लोगों पर नजर
दुर्ग जिले में बदमाशों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं होगी। पुलिस ने जिले में 1100 अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाने का फैसला लिया है। दुर्ग से लेकर भिलाई तक तीसरी आंख की नजर लोगों की हर हरकत पर रहेगी।
भिलाई में इसके लिए 63 जगहों को चिन्हित किया गया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 में इसके लिए स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जहां दो दर्जन से ज्यादा लोग चार शिफ्ट में काम करेंगे। दूसरी ओर स्कूल, कॉलेज और संवेदनशील स्थानों के आसपास अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर ईओ नगर पालिका को अवगत कराया गया।
मौजूदा वक्त में दुर्ग जिले में 275 CCTV कैमरे बंद पड़े हैं। उन्हें भी दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने वाली है।