• 03/10/2022

BREAKING: फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी लैंडिंग

BREAKING: फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी लैंडिंग

Follow us on Google News

तेहरान से चाइना जाने वाली महान एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल,  ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के रास्ते में जाते हुए महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क किया और दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी. दिल्ली ATC ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया, लेकिन विमान के पायलट ने मना कर भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया.

सूत्रों के मुताबिक विमान में बम की धमकी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. यात्री विमान अब चीन की ओर बढ़ रहा है. वहीं सुरक्षा एजेंसियों को विमान की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह धमकी भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी यात्री जेट पर बम की धमकी मिली. हालांकि जेट अब चीन की ओर बढ़ रहा है.

भारतीय वायु सेना के मुताबिक चीन जाने वाली महान एयर फ्लाइट जिसमें बम का खतरा था विमान अब भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर है. बम की जानकारी मिलने पर वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए. एयरक्रॉफ्ट में बम की सूचना दिल्ली एटीसी को दी गई. इसके साथ ही दिल्ली एयरबेस में उतरने की अनुमति मांगी गई. इसके बाद दो सुखोई विमानों को इसके पीछे तैनात किए गए. हालांकि, बाद में इसे चीन की ओर जाने की अनुमति दी गई.

डिप्टी चीफ फायर ऑफिस संजय तोमर ने बताया कि हमें 9:25 पर फायर कंट्रोल रूम पर इरानी एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. SOP के तहत सहायक मंडल अधिकारी को वहां भेजा था. 10:05 पर एयर पोर्ट से ऑल क्लियर की सूचना मिली थी जिसके बाद हम वापस आ गए.