- 08/03/2023
CG में यहां फिर दिखा बाघ का मूवमेंट, वन विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की हिदायत


छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक बार फिर बाघ की चहलकदमी देखी गई है। बाघ पानी की तलाश में वाड्रफनगर इलाके से बहने वाली इरिया नदी के किनारे देखा गया। इलाके में बाघ के देखे जाने से लोग दहशत में आ गए हैं।
बताया जा रहा है कि बाघ पिछले 15 दिनों से बलरामपुर और सूरजपुर जिले की सरहदी इलाकों में विचरण कर रहा है। इस दौरान बाघ ने कई मवेशियों का अपना शिकार बनाया है। 28 फरवरी को वाड्रफनगर-अंबिकापुर मार्ग पर कैलाशपुर के जंगल में देखा गया था।
बाद में वह बच्छराजपुर कुंवर धाम जंगल की ओर चला गया था। उस दौरान वन विभाग ने बाघ के सेमरसोत अभ्यारण्य की ओर जाने की आशंका जताई थी। लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से बाघ वाड्रफनगर के ग्राम गोवर्धनपुर से गुजरी इरिया नदी के पास देखा गा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने लोगों को जंगल के आस-पास नहीं जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही लोगों को नदी किनारे जाने पर सतर्क रहने के लिए कहा है।
Also Read: शर्मनाक: CG में गाय से अप्राकृतिक सेक्स, 2 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
Also Read: 2024 के लिए बीजेपी ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, PM मोदी करेंगे 100 रैलियां, इन राज्यों पर रहेगा फोकस
Also Read: ED Breaking: CM की बेटी की भी होगी गिरफ्तारी? ED ने समन भेज इस दिन किया तलब