• 08/03/2023

2024 के लिए बीजेपी ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, PM मोदी करेंगे 100 रैलियां, इन राज्यों पर रहेगा फोकस

2024 के लिए बीजेपी ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, PM मोदी करेंगे 100 रैलियां, इन राज्यों पर रहेगा फोकस

Follow us on Google News

भाजपा ने अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए अपना ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। विधानसभा चुनाव में नॉर्थ-ईस्ट राज्यों को जीतने के बाद अब पार्टी ने दक्षिण के राज्यों, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर अपना ध्यान फोकस किया है। इन राज्यों पर पार्टी की स्थिति को कमजोर देखते हुए इस साल के अंत तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कम से कम 100 रैलियां करेंगे।

बीजेपी ने अपनी जीत का जो खाका तैयार किया है उसके मुताबिक इन राज्यों में महिलाओं और अल्पसंख्यकों को खासा तवज्जो दिया जाएगा। साथ ही इन राज्यों में प्रधानमंत्री बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक मेगा प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ ही बीजेपी चिन्हांकित सीटों पर अपनी पहुंच बढ़ाएगी।

Also Read: IMD ALERT: आंधी-तूफान के साथ इन राज्यों में होगी ओलावृष्टि, यहां होगी बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

महिलाओं तक पहुंचने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा को जिम्मेदारी दे दी गई है। केन्द्र की योजनाओं को मोर्चा के सदस्य महिलाओं तक पहुंचाएंगे। वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा 10 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में मैदान पर उतर गया है। मोर्चा का फोकस उन 60 लोकसभा सीटों पर है जहां अल्पसंख्यकों की संख्या आबादी का 30 फीसदी है।

Also Read: पुलिस डॉग का कमाल, 20 सेकंड में हत्या का केस ऐसे सुलझाया, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे 

बीजेपी तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल पर पूरी तरह फोकस्ड है। कर्नाटक में बीजेपी का सरकार है। राज्य में विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पार्टी नेतृत्व आश्वस्त है। वहीं ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए बीजेपी ने अपनी अलग रणनीति बनाई है।  जबकि केरल में वामपंथी सरकार और कांग्रेस को हराने के  लिए एक अलग रणनीति तय की गई है।

Also Read: ED Breaking: CM की बेटी की भी होगी गिरफ्तारी? ED ने समन भेज इस दिन किया तलब