• 11/10/2022

BREAKING : ED ने विधायक को किया गिरफ्तार, एक दिन पहले हुई थी पूछताछ

BREAKING : ED ने विधायक को किया गिरफ्तार, एक दिन पहले हुई थी पूछताछ

Follow us on Google News

प. बंगाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक माणिक भट्टाचार्य को आज गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, सोमवार कोलकाता में CGO परिसर में ED कार्यालय के सामने भट्टाचार्य पेश हुए थे. जहां उनसे शिक्षक भर्ती घोटाले मामले पर कई सवाल पूछे गए थे. आज मंगलवार सुबह ED ने शिक्षक भर्ती घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता को देख गिरफ्तारी की है.

बता दें कि भट्टाचार्य नदिया जिले के पलाशीपारा से विधायक हैं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माणिक भट्टाचार्य पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती घोटाला 2014 का है. तब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी. यह भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी. उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे. इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं. मामले पार्थ चटर्जी को ईडी ने हाल ही में गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, IAS अफसरों, कारोबारियों और नेताओं के ठिकानों पर दबिश