• 29/07/2022

TMC के कई विधायक ED के रडार पर, आज से होगी पूछताछ

TMC के कई विधायक ED के रडार पर, आज से होगी पूछताछ

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ED की रडार पर TMC के कुछ और विधायक भी आ चुके हैं। ईडी ने आज विधायक माणिक भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। दूसरी ओर ED की टीम निलंबित मंत्री पार्थ चटर्जी के 15 और ठिकानों में दबिश की तैयारी में लग गई है। अर्पिता के ठिकानों से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा के कैश और कई किलो सोना मिल चुका है।

इसे भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने इस भाजपा नेत्री से कहा-Dont’t Talk to Me, जानिए वजह…

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय को आशंका है कि यह स्कैम 1000 करोड़ तक जा सकता है। यही वजह है कि ED की टीम इस मामले की तह तक जाना चाहती है। टीम ने मंत्री पार्थ चटर्जी के अलावा उसके करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन टीम के रडार पर अभी TMC के कई और विधायक शामिल है। बताया गया कि TMC  विधायक माणिक भट्टाचार्य को आज ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। विधायक माणिक से पूछताछ में ED को कुछ और क्लू मिलने की पूरी उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें : नकाबपोशों ने युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट, इलाके में तनाव

इसके अलावा ED ने रायगंज से TMC विधायक कृष्णा कल्याणी को भी शिक्षक भर्ती घोटाले में नोटिस जारी किया है, टीम को आशंका है कि उनकी कंपनी कल्याणी शॉल्वेक्स से भी मनी लॉन्ड्रिंग किया गया है। अब तक की पूछताछ में अर्पिता ने कबूल कर लिया है कि पूर्व मंत्री पार्थ उनके फ्लैट्स में कैश रखते थे। लेकिन वो कितनी रकम होती थी, इसका अंदाजा उसे कभी नहीं लगा। दूसरी ओर ED की टीम ने अब पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के 15 और ठिकानों का पता लगा लिया है। बताया जाता है कि टीम इन स्थानों पर जल्द ही दबिश देने वाली हैं इसके लिए तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें : जोधपुर में पानी का सैलाब : नागरिकों को बचाने सेना ने संभाला मोर्चा