• 09/05/2024

एक कमरे में मिली 3 लाशें, शरीर पर घाव के गहरे निशान, ट्रिपल मर्डर से सहमा पूरा गांव

एक कमरे में मिली 3 लाशें, शरीर पर घाव के गहरे निशान, ट्रिपल मर्डर से सहमा पूरा गांव

छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई है। कोरबा के उरगा में पंचायत कुकरीचोली में गुरुवार सुबह तीन लोगों के शव घर पर पड़े मिले। तीनों एक ही परिवार के हैं। मृतकों में पति पत्नी और 2 साल की मासूम है। शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं।

जानकारी के मुताबिक मृतक जयराम धोबी 27 वर्ष ठेकेदारी का काम करता था। उसके साथ उसकी पत्नी सुजाता और 2 साल की मासूम बच्ची जयसीका की लाश उनके घर के अंदर मिली है। घटनास्थल पर उरगा पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पति-पत्नी और उनके बच्ची की लाश बरामद की गई है। वारदात हत्या की है या फिर आत्महत्या है, या कोई और एंगल है। हर बिंदु की जांच की जा रही है।