• 04/05/2022

ट्विटर इस्तेमाल करने के लगेंगे पैसे, एलन मस्क ने किया ये बड़ा ऐलान

ट्विटर इस्तेमाल करने के लगेंगे पैसे, एलन मस्क ने किया ये बड़ा ऐलान

Follow us on Google News

नई दिल्ली। ट्विटर यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। ट्विटर खरीदने के बाद फिर से चर्चा में आए दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने साफ कर दिया है कि अब ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को चार्ज देना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने यह यह भी कहा है कि कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा फ्री रहेगा।

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा, “कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ्त रहेगा। लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है।”

इसे भी पढ़ें : गर्मियों में बढ़ जाता है डायरिया का खतरा, ऐसे करें बचाव

एलन मस्क द्वारा ट्विटर में यूजर चार्ज लगाए जाने के ऐलान को एक बड़े बदलाव की शुरुआत के रुप में देखा जा रहा है। चर्चा यह भी है कि ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे की भी विदाई हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ट्विटर मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव करना चाहते हैं। चर्चा है कि दोनों शीर्ष अधिकारियों पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को भी निकाला जाएगा। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

आपको बता दें टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने 25 अप्रैल को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदा था। उन्होंन ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। इसके बाद से ही ट्विटर में बदलाव की चर्चाएं होने लगी थी।

इसे भी पढ़ें : इन आदतों की वजह से आप भी आ सकते हैं डायबिटीज की गिरफ्त में, जानें लक्षण