• 08/01/2024

सलमान खान के फार्म हाउस में घुसे दो संदिग्ध गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बरामद, लॉरेंस बिस्नोई ने दी थी धमकी

सलमान खान के फार्म हाउस में घुसे दो संदिग्ध गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बरामद, लॉरेंस बिस्नोई ने दी थी धमकी

Follow us on Google News

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के फॉर्म हाउस में घुसने की कोशिश कर रहे दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। दोनों को पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पूछताछ में दोनों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है। दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है। दोनों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बॉलीवुड के दबंग को कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई से धमकी मिली है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाकर वाई कटैगरी कर दी गई है।

मुंबई के पनवेल में सलमान खान का फार्म हाउस है। 4 जनवरी को दो शख्स फार्म हाउस के फेंसिंग का तार काटकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। वहां तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने दोनों को पकड़ा। उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गलत नाम बताया और खुद को सलमान खान का फैन बताया।

दोनों की बातों पर शक होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को बुलाकर उऩ्हें सौंप दिया। पूछताछ में दोनों के पास पाए गए आधार कार्ड फर्जी होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद दोनों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।

आरोपियों के नाम अजेश कुमार गिल और गुरुसेवक सिंह हैं। नवी मुंबई पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन दोनों के पंजाब और राजस्थान से होने की जानकारी मिली है।

आपको बता दें पिछले काफी समय से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां  मिल रही है। वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। लॉरेंस बिस्नोई ने एक बार खुलासा भी किया था कि फिल्म अभिनेता को मारने की योजना उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर ही बनाई थी।

इसे भी पढ़ें: बिलकिस बानो केस के सभी 11 दोषियों को जाना होगा जेल, SC ने गुजरात सरकार के फैसले को बताया गलत, जानें पूरा मामला