- 16/11/2024
दुल्हा-दुल्हन सहित 7 की मौत, भीषण सड़क हादसे में परिवार की खुशियां बदली मातम में
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दुल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।
धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिबड़ी के रहने वाला परिवार बेटे की शादी कर लौट रहा था। मुरादाबाद से एक ऑटो में सवार होकर दुल्हा-दुल्हन सहित परिवार के लौग वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार-शनिवार की रात 2:00 बजे फायर स्टेशन के पास यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि रास्ते में एक कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सड़क किनारे खाई में जा गिरा। ऑटो में सवार दुल्हा-दुल्हन और परिवार के 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मरने वालों में दूल्हा विशाल, दुल्हन खुशी, खुर्शीद, मुमताज,रूबी, बुशरा का नाम शामिल है। मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम योगी ने बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।