- 28/07/2022
सदन में हंगामा तीन सांसद फिर हुए निलंबित, दोनों सदन से अब तक 27 सांसद निलंबित
द तथ्य डेस्क। सदन में हंगामा करने वाले तीन सांसदों को आज सस्पेंड कर दिया गया। इनमें आम आदमी पार्टी और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं। दूसरी ओर दोनों सदन से अब तक 27 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। निलंबित होने वाले सांसदों में लोकसभा के चार और राज्यसभा के 23 सांसद शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : मुर्मू को कहा राष्ट्रपत्नी, अपने बयान पर कांग्रेस के इस सांसद ने किया माफी मांगने से इंकार
राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता और संतोष पाठक के साथ ही एक निर्दलीय सांसद अजीत कुमार को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। मानसून सत्र के दौरान अब तक कुल 27 सांसदों का निलंबन हो चुका है। इनमें राज्यसभा के 23 सांसद और लोकसभा के 4 सांसद शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : जोधपुर में पानी का सैलाब : नागरिकों को बचाने सेना ने संभाला मोर्चा
दूसरी ओर पहले से निलंबित हो चुके सांसदों का संसद भवन के बाहर गांधी मूर्ति के सामने 50 घंटे का रिले धरना जारी है। यहां अब निलंबित हुए सांसद भी पहुंच गए हैं और धरने में शामिल हो गए हैं। बताया जाता है कि इन सांसदों के भोजन-पानी की भरपूर व्यवस्था की गई है। बुधवार से शुरू हुआ यह रिले धरना अब कल दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इन सांसदों के खाने-पीने सहित जरूरी सुविधाओं का इंतजाम विपक्षी पार्टियों ने संभाल रखा है। आज निलंबित सांसदों को डिनर कराने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी ने उठाया है।
इसे भी पढ़ें : धरने पर बैठे सांसदों को ये विपक्षी पार्टियां परोस रही चिकन, गाजर हलवा और…