• 27/07/2022

कश्मीरी पंडितों का हत्यारा आतंकी यासीन मलिक की तबियत बिगड़ी, तिहाड़ में कर रहा था भूख हड़ताल

कश्मीरी पंडितों का हत्यारा आतंकी यासीन मलिक की तबियत बिगड़ी, तिहाड़ में कर रहा था भूख हड़ताल

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। देश के सर्वाधिक सुरक्षित और सख्त पहरे में रहने वाले तिहाड़ जेल में सजा काट रहे कश्मीरी पंडितों के कातिल यासीन मलिक की भूख हड़ताल जारी है, तबियत बिगड़ने पर आज उसे दिल्ली के ही RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ेंः PMLA पर सुप्रीम फैसला, याचिका पर कोर्ट ने कही ये बातें…

ज्ञात हो कि आतंकी यासीन मलिक विगत 22 जुलाई से भूख हड़ताल कर रहा है। दिल्ली के सर्वाधिक सुरक्षित व सख्त पहरे में रहने वाले तिहाड़ में बंद इस आतंकी ने अपने मामले पर सही ढंग से जांच नहीं होने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल शुरू की थी। इसके बाद से ही जेल के अधिकारी उसे लगातार समझाईश देते आ रहे हैं। लेकिन आतंकी ने किसी भी अधिकारी की बात नहीं मानी।

जेल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही उसके परिजनों को भी दे दी थी। लगातार बातचीत करने के बाद भी इस आतंकी ने अपना अनशन नहीं तोड़ा। इसके बाद से ही उसकी तबियत लगातार बिगड़ती चली गई थी। यासीन के गिरते हालत को देखते हुए उसे कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के ही RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ेंः सोनिया गांधी ने ईडी से कहा-मोतीलाल वोरा देखते थे लेनदेन

ज्ञात हो कि यासीन मलिक पर कई गंभीर मामले दर्ज है। यासीन मलिक ने ही जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के हत्या के लिए योजना बनाई थी और इस योजना को क्रियान्वित किया था। इसके अलावा देश के खिलाफ षड़यंत्र रचने, देशद्रोह जैसे अन्य गंभीर और संगीन अपराध हैं। यासीन ने इसके पूर्व कहा था कि उसके मामले में ठीक ढंग से जांच नहीं की गई थी। वहीं दूसरी ओर यासीन मलिक के समर्थन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी आवाज उठाई थी।
इसे भी पढ़ेंः DA-HRA पर मुख्यमंत्री का सदन में बड़ा बयान…