- 29/05/2024
बृजभूषण के बेटे और BJP उम्मीदवार के काफिले ने 4 को रौंदा, दो की मौत


सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और केसरगंज लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने चार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव है। घटना से गुस्साए लोगों ने दुर्घटना में मारे गए युवकों का शव रख कर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोंकझोक भी हुई।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा का है। करणभूषण अपने काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। इसी दौरान छतईपूरवा के पास उनके काफिले में मौजूद एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को अपनी चपेट में लिया। जिसकी वजह से 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं घायल हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि फॉर्च्यूनर के सामने के हिस्सा का परखच्चे उड़ गया। घटना के बाद फॉर्च्यूनर सवार सभी लोग मौके से भाग खड़े हुए। घटना की वजह से पूरे इलाके में तनाव है। लोगों ने मृतकों के शव को बीच में रखकर सड़क में चक्का जाम किया। वहीं हादसे के बाद हालात को देखते हुए पुलिस आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।