- 13/08/2024
सब्जी विक्रेता ने फॉरेस्ट गार्ड को ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट! रेट को लेकर हुआ था विवाद
सिंगरौली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सब्जी के दाम को लेकर हुई बहस में फॉरेस्ट गार्ड का सब्जी वाले से विवाद हो गया। इसी रंजिश के चलते युवक ने वनकर्मी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कमलेश साकेत साप्ताहिक बाजार गीर में सब्जी बेचता था। कल वनरक्षक शीतल सिंह सब्जी लेने पहुंचा था, जहां सब्जी के भाव को लेकर वनरक्षक और युवक के बीच जमकर विवाद हो गया। इसके बाद वह सब्जी लेकर वापस घर लौट गया। जब आज मंगलवार को वनरक्षक ड्यूटी जा रहा था, तभी कमलेश ट्रैक्टर लेकर पहुंचा और वनरक्षक को कुचल दिया और कई फीट तक घसीटता रहा।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि परिवार में मातम पसरा हुआ है।