- 03/04/2024
Video: हेट स्पीच में फंसे कांग्रेस के बड़े नेता, चरणदास महंत ने PM मोदी को लेकर कही आपत्तिजनक बात, BJP ने आयोग से की शिकायत
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर घिरते जा रहे हैं। बीजेपी ने महंत के बयान को हेट स्पीच करार दिया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
मंगलवार 2 अप्रैल 2024 को राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना नामांकन दाखिल किया था। यहां एक जनसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में दिए गए बयान को अमर्यादित, अपमानजनक, अभद्र, भड़काऊ और हिंसात्मक भाषण अर्थात हेट स्पीच की श्रेणी में मानते हुए भाजपा ने इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग को की है।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की न्यायिक प्रक्रिया और चुनाव आयोग समन्वय समिति के सौरभ चौबे, सुरेंद्र कौशिक और राजेंद्र कुमार पाध्ये ने चरणदास महंत के खिलाफ हेट स्पीच किए जाने संबंधी शिकायत करने का निर्णय लिया।
उक्त शिकायत में जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये के हवाले से यह कहा गया है कि चरणदास महंत के उक्त बयान मीडिया के माध्यम से दुर्ग जिले में प्रसारित हुआ है जिससे कि दुर्ग जिले में जनसामान्य में आक्रोश उत्पन्न हुआ है। प्रधानमंत्री जी के विरुद्ध चरणदास महंत का बयान एक स्वच्छ और शांत चुनावी प्रक्रिया को बाधित कर हिंसा और उन्माद फैलाने वाला है। हेट स्पीच को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों और न्यायालयीन आदेश की स्पष्ट अवहेलना चरण दास महंत द्वारा की गई है। उक्त कृत्य चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने चरणदास महंत पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में उनके चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने की मांग भारत निर्वाचन आयोग से की है।
देखिए वीडियो
PM मोदी को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने की आपत्तिजनक बात, कहा – ‘नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने वाला व्यक्ति चाहिए’; BJP ने चुनाव आयोग से शिकायत की। महंत राजनांदगांव में पूर्व CM भूपेश बघेल के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। pic.twitter.com/4SNyMpEyNa
— The Tathya (@ThetathyaC) April 3, 2024