- 19/09/2024
IPS अभिषेक पल्लव का लोहारडीह हिंसा से जुड़ा शर्मनाक Video वायरल, कांग्रेस हुई हमलावर
छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर डॉ. अभिषेक पल्लव अपने वीडियो के लिए देश भर में पहचाने जाते हैं। इन्हें रील मास्टर भी कहा जाता है। अभिषेक पल्लव छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पदस्थ हैं। जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहाराडीह में हुई हिंसा से जुड़ा उनका एक वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक नाबालिग बच्ची को पिटवाते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 4 सेकंड के इस वीडियो में एसपी अभिषेक पल्लव महिला पुलिस कर्मियों को एक लड़की को पीटने का आदेश देते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद चार-चार महिला पुलिस कर्मियां नाबालिग बच्ची पर सरकारी डंडे बरसाते दिख रही हैं। दर्द से बच्ची चीख रही है लेकिन उनकी आवाज एसपी की बर्बरता की आवाज के पीछे दब जाती है। वीडियो में अभिषेक पल्लव .. मार इसको.. मार इसको कहते हुए सुने जा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लोहारडीह हिंसा कांड में IPS अभिषेक पल्लव का #ViralVideos, जेजे एक्ट की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही। एसपी के आदेश के बाद महिला पुलिसकर्मी नाबालिग बच्ची पर लाठियां बरसाते हुए। SP साहब की आवाज भी सुनी जा सकती है। @ChhattisgarhCMO @vijaysharmacg pic.twitter.com/6b4fsRFJ9a
— The Tathya (@ThetathyaC) September 19, 2024
पुलिस के सामने हुई आगजनी, एसपी रील बनाने में व्यस्त थे- भूपेश बघेल
लोहारडीह में हुई हिंसा के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने एसपी अभिषेक पल्लव और राज्य सरकार को पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आगजनी के दौरान पुलिस मौजूद थी.. एसपी भी मौजूद थे अगर वो चाहते तो यह घटना रोकी जा सकती थी लेकिन एसपी रील बनाने में व्यस्त थे।
भूपेश बघेल ने एक्स पर कहा, “लोहारीडीह के ग्रामीणों तथा खुद इस हादसे के शिकार रघुनाथ के परिवार वालों ने बताया है कि पुलिस के सामने ही यह आगजनी की घटना हुई है। इससे स्पष्ट है कि पुलिस की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई है। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा है कि “रील मास्टर” एसपी साहब भी घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे लेकिन वे वीडियो बनाने में व्यस्त थे, यदि पुलिस चाहती तो इस नृशंस घटना को रोक सकती थी।
लोहारीडीह के ग्रामीणों तथा खुद इस हादसे के शिकार रघुनाथ के परिवार वालों ने बताया है कि पुलिस के सामने ही यह आगजनी की घटना हुई है.
इससे स्पष्ट है कि पुलिस की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई है.
कुछ लोगों ने तो यह भी कहा है कि “रील मास्टर” एसपी साहब भी घटना के वक्त मौके पर मौजूद… pic.twitter.com/LZomtqqxTt
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 19, 2024