- 08/12/2024
ब्रा, पेंटी, अंडरवियर, चप्पल.. सब में छाप दी भगवान गणेश की तस्वीर, बॉयकॉट की उठी मांग तो वॉलमार्ट के उड़ गए होश, वेबसाइट से हटाया सभी प्रोडक्ट
अमेरिका की दिग्गज रिटेल कारोबार कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) विवादों में घिर गई है। वॉलमार्ट ने अपनी रिटेल वेबसाइट पर भगवान गणेश की तस्वीर वाले अंडर गारमेंट, स्विम सूट, चप्पल जैसे प्रोडक्ट बेच रही थी। हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और विरोध के बाद आखिरकार कंपनी ने ये सभी प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट से हटा दिए हैं।
वॉलमार्ट ने ‘सेलेशियल गणेश ब्लेशिंग’ के नाम से अपने वेबसाइट पर चप्पलें, कपड़ों में टॉप्स, पेंट्स, शॉर्ट्स, बिकनी जेसै प्रोडक्ट पर भगवान गणेश की फोटो छपी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडरवियर, थोंग्स, ब्रा और पेंटी जैसे 70 प्रोडक्ट पर भगवान गणेश की तस्वीर छापकर बेच रहा था। इन प्रोडक्ट्स को देखकर हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (Hindu American Foundation) ने विरोध किया। फाउंडेशन ने वॉलमार्ट को आडे़ हाथों लेते हुए इसे अपमानजनक बताया।
फाउंडेशन ने वॉलमार्ट से प्रोडक्ट्स की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। फाउंडेशन ने कहा कि भगवान गणेश एक ऐसे देवता हैं जिन्हें विघ्नहर्ता के रूप में दुनिया भर में एक अरब से ज्यादा लोगों के द्वारा पूजा की जाती है। अगर कोई हिंदू प्रतीकों का व्यावसायिक इस्तेमाल करना चाहता है तो हम गाइडलाइंस देने के लिए तैयार हैं।
वॉलमार्ट की कारगुजारियों का सोशल मीडिया में जमकर विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया में वॉलमार्ट बॉयकॉट ट्रेंड करने लगा। जिसके बाद वॉलमार्ट ने सभी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया।
Dear @walmarthelp: @HinduAmerican has written directly to @Walmart regarding the disrespectful misuse of Hindu imagery on slippers & bathing suits.
Ganesha is a deity worshipped by more than a billion followers of Dharma religions around the world as the remover of obstacles.… pic.twitter.com/WHrpFOYPQU
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) December 6, 2024