• 28/05/2022

मौसम : आंधी-तूफान के साथ ही बिजली गिरने की संभावन, अलर्ट जारी

मौसम : आंधी-तूफान के साथ ही बिजली गिरने की संभावन, अलर्ट जारी

रायपुर। नवतपा की भीषण गर्मी से इन दिनों छत्तीसगढ़ में राहत नजर आ रहा है। पूर्व पश्चिम द्रोणिका की वजह से प्रदेश के मौसम में ये परिवर्तन नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आंधी तूफान और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक बनी हुई है। जिससे प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही विभाग ने प्रदेश में गरज चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें : मंकीपॉक्स की 1 घंटे में हो सकेगी पहचान, भारतीय कंपनी ने बनाई टेस्ट किट