• 21/03/2023

Weather Update: CG में आज भी बारिश, कई जिलों आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी

Weather Update: CG में आज भी बारिश, कई जिलों आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। मंगलवार को भी राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह हल्की बारिश हुई और बादल छाए रहे। प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज की वजह से तापमान में भारी गिरावट हुई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं कछ जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, कोरबा, रायगढ़ रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा और महासमुंद तथा इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की प्रबल संभावना है।