• 14/09/2024

CM नहीं, दीदी की हैसियत से आई हूं हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से ममता बनर्जी ने की अपील

CM नहीं, दीदी की हैसियत से आई हूं हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से ममता बनर्जी ने की अपील

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से पहले रेप और बाद में उसकी हत्या के मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। डॉक्टरों के इस प्रदर्शन को खत्म कराना अब राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती की तरह है।

बता दें कि गुरुवार को डॉक्टरों का एक दल बैठक के लिए नबन्ना पहुंचा था, लेकिन यह बैठक नहीं हो पाई थी। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से मिलने के लिए दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वे बैठक स्थल पर नहीं आए। इसके बाद कहा कि वह पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स से मिलने पहुंची। यहां भारी संख्या में प्रदर्शनकरी डॉक्टर मौजूद थे। सीएम बनर्जी ने कहा कि मैं इस केस में आपके साथ हूं। मैं आपका दर्द समझती हूं। यहां सीएम नहीं बल्कि दीदी के हैसियत से आई हूं। आपसे अनुरोध कर रही हूं, काम पर लौट आइए। बारिश के बीच सड़क पर आप प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे मेरी रातों की नींद उड़ गई है।

ममता बनर्जी ने आगे डॉक्टर को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। संकट को हल करने का यह आखिरी प्रयास कहा। इस दौरान उन्होंने आरजी कर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को भंग करने की घोषणा की।