- 25/10/2022
बड़ी खबर: डेढ़ घंटे बाद बहाल हुई WhatsApp की सर्विस, यूजर्स नहीं भेज पा रहे थे मैसेज
वॉट्सऐप की सर्विसेस मंगलवार को दुनिया के कई देशों में करीब डेढ़ घंटे डाउन रही. व्हाट्सएप के यूजर्स काफी परेशान हैं. वॉट्सऐप ने दोपहर 12.30 बजे काम करना बंद किया था. फिलहाल डेढ़ घंटे बंद रहने के बाद दोपहर 2.06 बजे पर वॉट्सऐप वापस काम करना शुरू कर दिया है.
वहीं व्हाट्सएप के डाउन होने पर ट्वीटर पर लोग तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं. फिलहाल मेटा कंपनी के प्रवक्ता का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.