• 21/10/2022

तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चे तो टीचर ने कर दी बेरहमी से पिटाई, मचा बवाल

तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चे तो टीचर ने कर दी बेरहमी से पिटाई, मचा बवाल

Follow us on Google News

आपने होमवर्क ना करने पर टीचर द्वारा बच्चों को सजा देने के मामले तो सुने होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चों का तिलक लगाकर स्कूल आना शिक्षक को इतना नागवार गुजरा की शिक्षक ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद स्कूल में जमकर हंगामा हुआ. बच्चों ने शिक्षक के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत कर दी.

दरअसल, मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने पर बीईओ ने तुरंत ही शिक्षक को हटाने के आदेश दिए. मामला बिछुआ विकासखंड की ग्राम पंचायत घोराड का है.

बुधवार सुबह घोराड माध्यमिक शाला के बच्चे माथे पर तिलक लगाकर स्कूल पहुंच गए थे. इस बात को लेकर माध्यमिक शाला शिक्षक ओमप्रकाश ढोके ने बच्चों को जमकर पीट दिया. बच्चों का आरोप है कि पिटाई के दौरान शिक्षक इस बात से भी नाराज था कि गांव के मंदिर में तेज आवाज में भजन क्यों बजाते हैं.

पिटाई के बाद बच्चों ने शिक्षक की शिकायत बिछुआ विकासखंड शिक्षा अधिकारी से कर दी. जिसके बाद बीईओ ने शिक्षक को घोराड स्कूल से हटाकर आमाझिरीकला स्कूल में पदस्थ कर दिया है.

बिछुआ के बीइओ रमेश गांजरे ने बताया कि शिकायत के बाद तुरंत ही शिक्षक को घोराड स्कूल से हटा दिया गया है. आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. मामले की शिकायत खमारपानी पुलिस चौकी में भी की गई है.

एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार सब पढ़ें-सब बढ़े का नारा लगा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगी है, लेकिन कुछ स्कूलों की मनमानी के चलते बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं और पढ़ाई से मुंह छिपाते दिखते रहते हैं. वजह है उन स्कूल में टीचरों की हैवानियत, जहां बच्चे में खौफ भर दिया जाता है. मामूली सी बात पर भी बच्चों को मारा जाता है. कुछ टीचर तो मासूम बच्चों को तालीबानी सजा देने से भी नहीं चूकते.