- 24/05/2022
सरकार ने जिले का नाम बदला तो गुस्साई भीड़ ने फूंक दिया मंत्री का घर


नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में मंगलवार दोपहर को प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के बाद हिंसा भड़क उठी। गुस्साई भीड़ ने राज्य के परिवहन मंत्री पिनिपे विश्वरुपु के घर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के बाद पुलिस ने मंत्री और उनके परिवार को सुरक्षित निकाल लिया हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन और शिक्षण संस्थान की एक बस को भी आग के हवाले कर दिया। हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें : कुतुब मीनार विवाद में ASI का कोर्ट में हलफनामा, कहा- यह संरक्षित इमारत, यहां किसी भी धर्म को पूजा की इजाजत नहीं
दरअसल प्रदर्शनकारी नव गठित कोनसीमा जिले का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिला करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे। 4 अप्रैल को पूर्वी गोदावरी जिले से अलग कर नए जिले कोनसीमा का गठन किया गया था। राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह जिले का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिला करने की अधिसूचना जारी किया था और लोगों से आपत्ति आमंत्रित किया था।
जिले के नए नामकरण पर एक समिति ने आपत्ति दर्ज कराई थी और जिले का नाम कोनसीमा ही रहने देने की मांग की थी। समिति ने मंगलवार को जिले का नाम बदलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और कलेक्टर को ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा था।