- 25/05/2022
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव हटाए गए, ये है वजह!


रायपुर। छत्तीसगढ़ की पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीशकांत पांडे को उनके पद से हटा दिए गया है। उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने इसे लेकर मंगलवार शाम को आदेश जारी किया। हालांकि नए कुलसचिव पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि गिरीशकांत पांडे प्रतिनियुक्ति पर कुलसचिव के पद पर थे। अब उन्हें तत्काल प्रभाव से इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाता है और उन्हें उनके मूल विभाग में भेजा जाता है।
इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के मामले में सीएम ने अपने मंत्री को किया बर्खास्त, भेजा सलाखों के पीछे
कुलसचिव के पद से हटाए जाने के बाद अब गिरीशकांत पांडे वापस साइंस कॉलेज भेज दिए गए हैं। यहां वे डिफेंस साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी होंगे। आपको बता दें गिरीशकांत पांडे को फरवरी 2019 में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई गई थी।
गिरीश पांडे को कुलसचिव पद से क्यों हटाया गया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई मुआवजे के विवाद में विश्वविद्यालय की किरकिरी होने से की गई है। मुआवजा विवाद में कुलपति और कुलसचिव के सरकारी वाहन कुर्क किए गए थे।
इसे भी पढ़ें : सरकार ने जिले का नाम बदला तो गुस्साई भीड़ ने फूंक दिया मंत्री का घर