• 23/10/2022

अस्पताल में भिड़ीं पत्नी और प्रेमिका, पति ने दोनों को चप्पलों से पीटा, देखिए सौतनों के बीच हुई मारपीट VIDEO

अस्पताल में भिड़ीं पत्नी और प्रेमिका, पति ने दोनों को चप्पलों से पीटा, देखिए सौतनों के बीच हुई मारपीट VIDEO

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिलाएं आपस में जमकर मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एक शख्स दोनों महिलाओं की चप्पल से पिटाई करता दिख रहा है. पिटाई के बाद दोनों महिलाएं अपने-अपने रास्ते चली गईं.

दरअसल, वायरल वीडियो फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का है. जहां 20 अक्टूबर को एक शख्स अपना इलाज कराने अपनी प्रेमिका के साथ पहुंचा था. इसकी जानकारी जब उसकी पत्नी को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गई. वहां उसने पति को उसकी प्रेमिका के साथ देखा और आगबबूला हो गई.

ये महिलाएं शख्स की एक पत्नी है और दूसरी प्रेमिका. दोनों एक दूसरे को धक्का देकर और बाल खींचकर मार रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स दोनों महिलाओं के बीच में आता है, पहले वह दोनों को रोकता है. जब दोनों लड़ना बंद नहीं करती हैं, तो युवक दोनों महिलाओं को चप्पल से मारने लगता है.