• 27/12/2022

पत्नी शराब, नॉनवेज और गुटखा खाने की है आदी, पति पहुंचा हाईकोर्ट, जानिए न्यायालय ने क्या कहा

पत्नी शराब, नॉनवेज और गुटखा खाने की है आदी, पति पहुंचा हाईकोर्ट, जानिए न्यायालय ने क्या कहा

Follow us on Google News

पत्नी अगर पुरुषों की तरह नशा करती है; पान मसाला, गुटखा, शराब और नॉनवेज खाकर पति को तंग करती है, तो वह क्रूरता है। बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की डबल बेंच ने फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए यह कहा। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पति की तलाक की याचिका को भी स्वीकार कर लिया है।

तलाक की अपील करने वाला युवक कोरबा के बांकीमोंगरा इलाके का रहने वाला है। उसकी शादी कटघोरा में रहने वाली एक युवती से हुई थी। याचिका में कहा गया है कि शादी के 7 दिन बाद 26 मई को उसकी पत्नी बिस्तर पर बेहोशी की हालत में मिली। पति उसे इलाज के लिए तो डॉक्टर ने उसे जो बताया उससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी को शराब पीने के साथ ही गुटखा और नॉनवेज खाने की आदत थी।

पति और जब ससुराल वालों ने उसे इस आदत को छोड़ने की समझाइश दी तो वह नहीं मानी और उल्टा उसने सबसे दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। याचिका में पति का कहना है कि पत्नी गुटखा खाकर कमरे के भीतर ही कहीं भी थूक देती थी। उसे जब ऐसा करने से मना करो तो वह झगड़ा करने लगती थी।

इसके साथ ही उसकी पत्नी ने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की। 30 दिसंबर 2015 को उसने खुद को आग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। दो बार छत से कूदकर और दो बार कीटनाशक पीकर भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है।

पत्नी की इन आदतों और हरकतों से परेशान होकर पति ने परिवार न्यायालय की शर ली लेकिन उसकी याचिका को निरस्त कर दिया गया। परिवार न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ पति ने हाईकोर्ट में अपील की है। जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: कोयले की लूट : इसे कहते हैं क्रोनी कैपिटलिज्म! 

इसे भी पढ़ें: 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियार सहित 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार