• 26/12/2022

300 करोड़ की ड्रग्स और हथियार सहित 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार

300 करोड़ की ड्रग्स और हथियार सहित 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार

Follow us on Google News

एटीएस और भारतीय तट रक्षक बल (ICG) ने गुजरात में 300 करोड़ की ड्रग्स को पकड़ा है। एक खुफिया सूचना के आधार पर ATS और ICG ने कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। टीम ने नाव में सवार 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सभी पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं। नाव से 10 पिस्टल और 210 गोलियां भी मिली हैं।

ATS और इंडियन कोस्ट गार्ड ने 25-26 दिसंबर की दरम्यानी रात को एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। जैसे ही पाकिस्तानी नाव भारतीय सीमा में दाखिल हुई वैसे ही ATS और ICG की टीम ने पाकिस्तानी नाव अल सोहली को पकड़ लिया। नाव में 40 किलो ड्रग्स मौजूद थी। जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, आत्महत्या से ठीक पहले एक्ट्रेस ने शीजान के साथ किया था लंच, 15 मिनट में ऐसा क्या हुआ? 

अब मामले में गिरफ्तार पाकिस्तानियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही ड्रग्स के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।  ड्रग्स कहां डिलीवर किया जाना था और इस पूरे नेटवर्क में कौन कौन शामिल है, इसका पता लगाया जा रहा है।

इसके साथ ही नाव में हथियार मिले हैं उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है कि क्या हथियारों की भी भारत में डिलीवरी की जाती है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं ICG इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन (IMBL) के पास अपने जहाज ICGS अरिंजय को तैनात कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: सुसाइड नहीं हत्या हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की, शरीर पर थे चोट के कई निशान, पोस्टमार्टम में मौजूद कर्मचारी का दावा