- 28/10/2023
“चुनाव से हट जाओ नहीं तो… इस पार्टी के प्रत्याशी को मिल रही धमकी, चुनाव आयोग से शिकायत


कांग्रेस से इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) में शामिल हुए विधायक और सराईपाली विधानसभा सीट से प्रत्याशी किस्मत लाल नंद को लगातार धमकियां मिल रही हैं। नंद को चुनाव लड़ने से पीछे हटने के लिए कहा जा रहा है। अमित जोगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से भी शिकायत की गई है।
अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा, “चुनाव से हट जाओ नहीं तो अच्छा नहीं होगा, सीएम आपको छोड़ेंगे नही”……इसी तरह लगातार मिल रही है जोगी कांग्रेस के सराईपाली प्रत्याशी श्री किस्मत लाल नंद जी को धमकियां। इस संबंध में बसना के टीआई श्री आशीष वासनिक जी की शिकायत आज हमने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त महादेय से की है और उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।”
अमित जोगी ने आगे कहा, “मैं फिर एक बार उन लोगों को यह बताना चाहता हूं, जो जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों को लगातार धमकियां दे रहे हैं, इस बात का ध्यान रखें की जब समय की सुई घूमती है तो अच्छे-अच्छों की शामत आती है। ये मत भूलना। अपनी ड्यूटी करें, दादागिरी नही।”
“चुनाव से हट जाओ नही तो अच्छा नही होगा, सीएम आपको छोड़ेंगे नही”……इसी तरह लगातार मिल रही है जोगी कांग्रेस के सराईपाली प्रत्याशी श्री किस्मत लाल नंद जी को धमकियां। इस संबंध में बसना के टीआई श्री आशीष वासनिक जी की शिकायत आज हमने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त महादेय से… pic.twitter.com/0Q9EwXJHjE
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 27, 2023
कांग्रेस छोड़कर जेसीसीजे में हुए शामिल
आपको बता दें किस्मत लाल नंद साल 2018 में कांग्रेस की टिकट से सराईपाली विधानसभा सीट से प्रत्याशी चुने गए थे। इस साल विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनकी टिकट काट दी। जिससे नाराज होकर उन्होंने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया। पार्टी ने उन्हें सरायपाली सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।
दुबारा आयोग से शिकायत
इससे पहले भी जेसीसीजे ने सराईपाली प्रत्याशी किस्मत लाल नंद और महासमुंद से प्रत्याशी राशि महिलांग को धमकी देने की शिकायत की थी। जेसीसीजे ने 26 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की थी और दोनों प्रत्याशियों के लिए सुरक्षा देने की मांग की थी।