• 12/08/2024

नक्सलियों की नापाक करतूत के चलते IED की चपेट में आने से आदिवासी महिला की मौत, गांव में पसरा मातम

नक्सलियों की नापाक करतूत के चलते IED की चपेट में आने से आदिवासी महिला की मौत, गांव में पसरा मातम

नक्सलियों द्वारा मनमाने तौर पर जगह-जगह लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर निर्दोष ग्रामीणों की मौत के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं।नक्सल प्रभावित बस्तर के सुकमा में एक महिला आईईडी की चपेट में आ गई। महिला जंगल में अपने मवेशियों को चराने गई थी इसी दौरान उसका पैर IED पर पड़ गया और बम ब्लास्ट हो गया।जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक आदिवासी महिला की जान चली गई।

 

महिला की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल है।IED ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर बड़ा गड्ढा भी हो गया है। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा।शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।