- 15/03/2024
एकतरफा इश्क में बदले का इंजेक्शन, इनकार से नाराज होकर युवक ने किया ऐसा, उड़ गए सभी के होश !
इंदौर: आपने तमिल सुपरस्टार विक्रम की सुपरहिट फिल्म ‘आई’ तो देखी ही होगी. इस फिल्म से इन्सपायर्ड होकर इंदौर में दो लोगों ने एक भयानक साजिश रची. हालांकि, वो इसे अंजाम देने में नाकाम रहे. लेकिन, जो कहानी सामने आई उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.
मामला इंदौर जिले का है. जहां सर्राफा थाना क्षेत्र में दो लोगों ने एक लड़की को संक्रमित इंजेक्शन लगाने की कोशिश की. आरोपी किशोर और संजय ने एक संक्रमित युवक का खून निकाल कर एक लड़की को लगाने की कोशिश की. आरोपी का कहना है कि वह उस लड़की से प्यार करता था, लेकिन वह उसकी बात नहीं मान रही थी.
दरअसल, युवकों ने फिल्म के आधार पर एक इंजेक्शन में एक संक्रमित व्यक्ति का खून लेकर इस युवती को लगाने की कोशिश की. युवती को भरे बाजार में इंजेक्शन लगाने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर दो युवकों पकड़ा है. इन युवकों के पास से एक इंजेक्शन और उसमें कुछ खून जैसे द्रव्य भी जब्त किया गया है, जिसे लैब में जांच के लिए भेजा गया है.