• 15/03/2024

तारीखों के ऐलान से पहले MP में तबदला ‘एक्सप्रेस’…80 से ज्यादा अफसर इधर से उधर

तारीखों के ऐलान से पहले MP में तबदला ‘एक्सप्रेस’…80 से ज्यादा अफसर इधर से उधर

Follow us on Google News

भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. आचार संहिता लगने से पहले बड़े पैमाने पर 80 से ज्यादा अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. 37 IAS के बाद 47 IPS का ट्रांसफर हुआ है. 9 जिलों के एसपी बदले गए हैं.

दरअसल, 16 मार्च के देश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है. इससे पहले मध्यप्रदेश में बड़ा फेरबदल हुआ है. जहां गुरूवार रात IAS, SAS के तबादले हुए थे. वहीं अब 47 IPS इधर से उधर कर दिए गए हैं.

खंडवा से मनोज राय एसपी बनाए गए हैं. अमन सिंह को शिवपुरी का एसपी बनाया गया है. वाहनी सिंह को डिंडौरी, निवेदिता गुप्ता के सिंगरौली SP का प्रभार और धर्मराज मीणा खरगौन के एसपी होंगे. इसके साथ ही अगम जैन को छतरपुर एसपी की जिम्मेदारी, श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह और आदित्या मिश्रा को राजगढ़ एसपी का जिम्मा सौंपा गया है.