• 19/11/2022

क्लर्क का अजब-गजब कारनाम: कागजों में 279 जिंदा लोगों को मरा दिखाकर गटक गया 11 करोड़, हैरान कर देने वाला है ये घोटाला

क्लर्क का अजब-गजब कारनाम: कागजों में 279 जिंदा लोगों को मरा दिखाकर गटक गया 11 करोड़, हैरान कर देने वाला है ये घोटाला

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक हैरान कर देने वाले घोटाले का खुलासा हुआ है. यहां तहसीलदार के ऑफिस के एक क्लर्क पर 11 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं, इस घोटाले के लिए क्लर्क ने जिंदा लोगों को मरा दिखा दिया.

दरअसल पूरा मामला जिले के तहसील कार्यालय केवलारी का है. यहां पदस्थ सचिन दहायत नाम का क्लर्क अकाउंट सेक्शन देखता था. जिसने कागजों पर जिंदा लोगों को मरा दिखा दिया. साथ ही कई ऐसे फर्जी नाम भी सामने आए हैं, जिनको मरा बताकर उनके नाम से फर्जी आदेश बनाकर शासन से 4-4 लाख रुपए की राहत राशि स्वीकृत करा ली.

इसे भी पढ़ें: चलती कार में 19 वर्षीय मॉडल के साथ गैंगरेप, पुलिस ने एक महिला समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि आरोपी क्लर्क ने कागजों में 279 लोगों को मृत दिखा दिया. राजस्व विभाग के पोर्टल पर फर्जी लोगों के पानी में डूबने, सर्पदंश, आकाशीय बिजली और ऐसे दूसरे कारणों से मौत का फर्जी मामला बनाकर अपलोड किया. इसके बाद राहत राशि स्वीकृत कराकर बैंक खातों में कुल 11 करोड़ 16 लाख रुपये डलवा दिए.

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों ने फोर्स को निशाना बनाने लगाई थी IED, हो सकती थी भारी तबाही, CRPF ने माओवादियों के मंसूबों को ऐसा किया नाकाम

पुलिस की प्रारंभिक जांच में 8 अलग-अलग बैंकों के 40 हाथों में यह राशि ट्रांसफर होने का खुलासा हुआ. इस घोटाले में पुलिस ने क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जिन लोगों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है, उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: पत्नि ने हाथ-पैर दबाने से किया मना, पति ने उतारा मौत के घाट