- 31/10/2022
मोरबी ब्रिज हादसे में BJP सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 140 से ऊपर पहुंचा
गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 141 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 177 लोगों को बचाया जा सका है। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। हादसे के बाद से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा थल सेना और वायुसेना की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई है। इस हादसे में बीजेपी सांसद मोहन भाई कुंदरिया के 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई है। जिसमें उनकी बहन के जेठ की 4 बेटियां, 3 दामाद और 5 बच्चे शामिल हैं।
मामले में ब्रिज का रिनोवेशन करने वाली कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं जांच के लिए पांच सदस्यीय हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है।
राज्य सरकार ने हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया है। जान गंवाने वालों के परिजनों को 6-6 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
आपको बता दें मच्छु नदी पर बने इस ब्रिज को रिनोवेशन के लिए 7 महीने पहले बंद कर दिया गया था। 4-5 दिन पहले इस ब्रिज को दुबारा आम जनता के लिए खोल दिया गया। जानकारी के मुताबिक इस ब्रिज को नगर निगम के फिटनेस सर्टीफिकेट भी जारी नहीं किया गया था। इसके पहले ही इसे शुरु कर दिया गया।