- 15/07/2024
केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने का घोटाला, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा आरोप
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सनसनीखेज आऱोप लगाया है। उन्होंने केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने का घोटाला होने का आरोप लगाया है। शंकराचार्य सोमवार को उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बात कही।
शंकराचार्य से मीडिया ने दिल्ली में केदारनाथ धाम जैसा मंदिर बनाने को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर उन्होंने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों की परिभाषा और नियम तय है। इसलिए कही भी केदारनाथ धाम नहीं बनाया जा सकता। शास्त्रों में ज्योतिर्लिंग की बात कही गई है। केदारनाथ धाम दिल्ली में बनेगा ऐसा कहना गलत है। हमारे धर्मस्थान में राजनीति वाले एंट्री कर रहे हैं। यह गलत है। केदारनाथ धाम से 228 किलो सोने का घोटाला हो गया है। इसकी आखिर कोई जांच क्यों नहीं होती।
शंकराचार्य ने कहा, “केदारनाथ में सोने का घोटाला हो गया। इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता? वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बन रहा है। अब एक और घोटाला हो जाएगा।”
आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बीते बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास हुआ है। केदारनाथ धाम के पुजारी इसके विरोध में उतर आए हैं। केदार सभा के बैनर तले सभी पुजारी इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। केदार सभा के प्रवक्ता पंकज शुक्ला ने कहा कि हम मंदिर के खिलाफ नहीं हैं लेकिन केदारनाथधाम जैसा ही मंदिर बनाना ठीक नहीं है। केदारनाथ धाम से एक पत्थर भी ले जाया जाएगा। इससे रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम की महत्ता कम होगी। एक अन्य पुजारी ने कहा कि केदारनाथ धाम के खिलाफ साजिश की जा रही है।