• 30/07/2024

Big Breaking: केरल में लैंड स्लाइड से 24 की मौत, सैकड़ों मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

Big Breaking: केरल में लैंड स्लाइड से 24 की मौत, सैकड़ों मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

Follow us on Google News

केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश के बीच भूस्खलन से 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सैकडों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और दो-दो लाख रुपये मुआजवा का ऐलान किया है।

हादसा मेप्पड़ी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में आज तड़के 30 जुलाई का है। रात तकरीबन 2 बजे के आसपास मुंडक्कई टाउन में पहला लैंड स्लाइड हुआ। जिसके बाद प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसी दौरान सुबह 4 बजे के आसपास चूलल माला में दूसरा लैंड स्लाइड हुआ।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक अभी भी सैकड़ों लोग मलबे के नीचे दबे हैं। जिसके रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन भारी बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं आ रही है।

हादसे के बाद केरल मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। सीएमओ द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि वायुसेना को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। सीएमओ ने कहा, “भारी बारिश के बाद वायनाड में भूस्खलन हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और नेशनल हेल्थ मिशन ने कंट्रोल रूम खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए 9656938689 और 8086010833 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच रवाना हो गए हैं।”

हादसे पर राहुल गांधी ने कहा, “मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बचाव अभियान चल रहा है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए जरूरी किसी भी मदद के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा। मैं सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह करता हूं।”