• 31/01/2023

CG में हादसा: चूल्हे का कोयला बना काल.. राख का मलबा धंसने से 3 की मौत 2 घायल, सीएम ने जताया दुख

CG में हादसा: चूल्हे का कोयला बना काल.. राख का मलबा धंसने से 3 की मौत 2 घायल, सीएम ने जताया दुख

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 2 महिला समेत 3 की मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनियों द्वारा राख फेंका जाता था। इस राख में कोयले की भी मात्रा रहती थी। आसपास रहने वाले ग्रामीण राख के ढेर से बचा हुआ कोयला निकालते थे। जिसका इस्तेमाल बाद में खाना बनाने के लिए सिगड़ी जलाने में किया जाता था। मंगलवार को एक नाबालिग सहित 5 लोग राखड़ से कोयला निकालने गए। उसी दौरान राख का मलबा धंस गया और वे उसमें दब गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए सभी को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मौके पर ही 1 पुरुष और 2 महिलाओं की मौत हो चुकी थी। वहीं 1 नाबालिग सहित 2 लोग हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।