- 05/10/2022
गैस सिलेंडर फटने से भरभराकर गिरा 3 मंजिला मकान, मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया है. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. वहीं मलबे में दबे कुछ अन्य लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
पूरी घटना लोनी के बबलू गार्डन के निठौरा रोड की है. यहां बने एक मकान में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना भयंकर हुआ कि तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. वहीं मकान के मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर हैं. जहां राहत एवं बचाव कार्य जारी है. 4 लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा है और कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लगी. जिसके बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. जिससे मकान भरभरा कर गिर गया. मकान में एक शख्स अपने चार बेटों, दो बहुओं और बच्चों के साथ रहते हैं. जिस वक्त यह हादसा हो गया उस वक्त घर में खाना बन रहा था.